CRIME

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा करोड़ों के गबन मामले का आरोपित

करोड़ो के गमन मामले में गिरफ्तार आरोपित की फोटो

प्रयागराज, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने शनिवार को करोड़ों के गबन मामले में फरार आरोपित को मिन्टो पार्क मनकामेश्वर मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ जार्जटाउन थाने में वर्ष 2023 में करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कुशीनगर कटघर निवासी नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सुल्लू पुत्र राज किशोर है।

इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में वर्ष 2023 में जार्जटाउन के बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर निवासी भोलेंन्द्र सिंह पुत्र रणबीर की तहरीर पर सुधीर कुमार केसरवानी और नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सल्लू के खिलाफ धारा 409,467, 468,471 के तहत 6 करोड़ 40 लाख रूपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान इस मामले को एसटीएफ के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह को दे दी गई।

गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि संगम कंस्ट्रक्शन कंपनी के अभिकर्ता के रूप में सुधीर केसरवानी और नीरज कुमार जायसवाल काम करते थे। इस दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार करके 2016 में 6 करोड़ 40 लाख रूपए का गबन कर लिया गया। इस संबंध में भोलेन्द्र सिंह ने जार्जटाउन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि 75 लाख फर्म के स्वामी को वापस कर दिया था। जबकि शेष रूपए वापस नहीं कर रहे थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सल्लू यहां भागकर नेपाल फरार हो गया था। जहां से वह शनिवार को अपने परिचित से मिलने के लिए प्रयागराज पहुंचा और मिन्टू पार्क पर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एसटीएफ प्रयागराज की फील्ड इकाई की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top