
हरिद्वार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बहादराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छोटा हाथी वाहन से गौकशी के लिए बैल ले जाते हुए धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के पास से गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर इब्राहिमपुर मार्ग पर एक ैल को छोटे हाथी में लादकर गौकशी के लिए ले जाने की मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इब्राहिमपुर अलीपुर मार्ग पर एक छोटे हाथी वाहन को रोकने का इशारा किया तो दो एक व्यक्ति वाहन के रूकते ही गन्ने के खेतो में भाग निकला। पुलिस ने चालक राहुल को पकड लिया। वाहन को चैक करने पर छोटे हाथी में क्रूरता पूर्वक बांधे हुए एक बैल को मुक्त कराया।
चालक ने पूछताछ में बताया कि अपने साथी विनोद निवासी सहदेवपुर थाना पथरी व गुन्ना निवासी कटारपुर थाना पथरी, हरिद्वार के साथ मिलकर बैल को गौकशी के लिए जंगल लेकर जा रहे थे।
पुलिस ने छोटे हाथी की चेकिंग के दौरान गौकशी करने के उपकरण भी बरामद किये गये। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। वहीं पुलिस फरार आरोपित राहुल पुत्र इशकलाल निवासी ग्राम किशनपुर थाना कनखल, हरिद्वार की तलाश में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
