

फिरोजाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस की मुठभेड़ में घायल अवस्था आरोपित के अस्पताल से फरार होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को आरोपित को फिर एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली से घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि रविवार देर रात दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित संतोष को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसके पैर में गोली लगी थी। घायल आराेपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को संतोष ट्रामा सेंटर से फरार हो गया। पुलिस ने इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई। इस दाैरान नारखी व रसूलपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांछित संतोष एक विद्यालय के पीछे छिपा है। सूचना पर पुलिस टीमों ने दबिश दी तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली संतोष के दूसरे पैर में लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। आरोपित के विरुद्ध 12 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज हुआ था।
एएसपी ने बताया कि घायल आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।
——————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
