-आरोपी पर जयपुर पुलिस ने रखा था 25 हजार रुपये का ईनाम
गुरुग्राम, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर से इनामी भगौड़ा घोषित एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। गुरुग्राम पुलिस उसे काबू करके इस ईनाम की हकदार बन गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को जारी जानकारी में बताया कि रविवार को काबू किए गए आरोपी को जयपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा मानेसर जिला गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कापड़ीवास गांव के निकट से जयपुर से वांछित अपराधी सौरभ उर्फ गोलू निवासी गांव गनियार जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) को काबू किया गया। आरोपी सौरभ उर्फ गोलू पर राजस्थान पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि उस पर धोखाधड़ी करने के तहत एक केस जिला रेवाड़ी में भी दर्ज है। अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस थाना एचओजी जयपुर (राजस्थान) को सूचित किया गया। जयपुर पुलिस उसे गुरुग्राम से लेकर गई है।
(Udaipur Kiran)
