Delhi

हथियार के साथ आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया आरोपित पहले भी 25 लाख रुपये की लूट की वारदात में शामिल रह चुका है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने शनिवार को बताया कि नौ सितंबर को सिपाही विवेक राणा को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-11, रोहिणी इलाके में एक युवक अवैध हथियार के साथ आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने केएन कार्टजू मार्ग, रोहिणी में जाल बिछाया। टीम ने आरोपित को मौके पर दबोच लिया। जांच में आरोपित की पहचान आकाश (21) के रूप में हुई। वह सेक्टर-11 रोहिणी का रहने वाला है।

तलाशी के दौरान आकाश की जींस की जेब से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। हथियार जब्त कर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार जांच में सामने आया कि आरोपित आकाश गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता रिक्शा चालक हैं और मां गृहिणी है। उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। गलत संगत में पड़कर वह अपराध की दुनिया में कदम रख बैठा। साल 2024 में उसने अपने साथी राहुल यादव के साथ मिलकर पीतमपुरा टीवी टॉवर के पास 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय उससे तीन लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी।

जेल से बाहर आने के बाद आकाश ने दोबारा आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं। करीब दो महीने पहले उसने अपने साथी लल्ला के जरिए अयोध्या के पास रहने वाले सत्याम उर्फ सौरव से 58 हजार रुपये में पिस्टल और 10 कारतूस खरीदे थे। वह नई वारदात की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top