CRIME

चोरी की रिवाॅल्वर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक

सिद्धार्थनगर 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की चोरी हुई लाइसेंसी रिवाॅल्वर पुलिस ने बरामद कर ली है। रिवाॅल्वर के अलावा अन्य जो भी चीजें चोरी हुई थीं, वं सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं। एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम मिला है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम सहदेइया में रहने वाले राहुल पाठक के यहां अगस्त माह में चोरी हुई थी। चोरों ने उनकी लाइसेंसी रिवाॅल्वर समेत अन्य चीजें चुराईं। पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। शनिवार को चोरी के आरोप में ग्राम पिपरा पांडेय निवासी शिवराम यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी गई रिवाॅल्वर मय छह कारतूस, दो एंड्रायड मोबाइल और सात सौ रुपये नकद बरामद कर किया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी

Most Popular

To Top