
सोनीपत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में अवैध हथियार की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस
ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक को जेल भेजा गया, जबकि दूसरे को पुलिस रिमाण्ड
पर लिया गया। पहली घटना में एसयूएजी यूनिट सेक्टर-7 सोनीपत की टीम ने गश्त
के दौरान नांगल कलां निवासी शिवकुमार उर्फ काला को पकड़ा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि
वह हथियार लेकर टीडीआई हुड्डा रोड के पास खड़ा है। मौके पर दबिश देकर उसे काबू किया
गया। तलाशी में उसकी पजामी से एक देसी पिस्टल 32 बोर और पांच जिंदा रोंद बरामद हुए।
आरोपी हथियार का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। इस मामले में थाना कुंडली में शस्त्र अधिनियम
के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी रविवार को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।
दूसरी घटना में क्राइम यूनिट गन्नौर ने गुमड़ गांव निवासी
दीपक उर्फ सैफी को अहीर माजरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी
कि वह वारदात की फिराक में हथियार सहित खड़ा है। दबिश देने पर तलाशी में उसकी पैंट
से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी उसके लिए भी कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दे सका।
इस मामले में थाना गन्नौर में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी रविवार को न्यायालय पेश
कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
