
फिरोजाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बुधवार को किसानों के साथ धोखाधड़ी व चोरी गये 05 ट्रैक्टर सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद ट्रैक्टरों की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है।
फिरोजाबाद जनपद के किसानों के साथ धोखाधड़ी कर चोरी गये ट्रैक्टरों की बरामदगी व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने 04 पुलिस टीमों का गठन किया था। गठित पुलिस टीम ने 13 अगस्त को 04 अभियुक्तों को 12 ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया था। इन ट्रैक्टरों को कीमत करीब 01 करोड रुपये थी।
थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त टीटू यादव पुत्र बलवीर निवासी ग्राम नगला मोती थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से कुल 05 ट्रैक्टर बरामद हुए है। जिनकी कीमत लगभग 35 लाख रूपये है।
थाना प्रभारी के अनुसार विवेचना के क्रम में तथ्य प्रकाश में आये कि टीटू यादव, डब्बू उर्फ समीर ने शिकोहाबाद में कुछ अन्य साथियों के साथ एक ऑफिस खोलकर क्षेत्र के किसानों से उनके ट्रैक्टरों को प्रतिमाह 25000 रूपये मे किराये पर लेने के बहाने ट्रैक्टरों को छल से चोरी करके फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मथुरा छाता क्षेत्र के रहने वाले मुकेश पण्डित, भूदेव शर्मा आदि लोगो के साथ एक संगठित गिरोह बनाकर ट्रैक्टरों को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों बाराबंकी, बुलन्दशहर, हाथरस, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, सम्भल, गोरखपुर आदि स्थानो पर बेचकर अवैध धन अर्जित किया जा रहा था।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
