
नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले की एंटी-बर्गलरी सेल यूनिट ने नजफगढ़ इलाके में हुई रात की चोरी की वारदात को महज 8 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान मुमताज (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3.14 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता मुकुल जैन ने बताया कि उनके गोदाम से 19-20 अगस्त की रात को 4.5 लाख रुपये चोरी हो गए। शिकायतकर्ता के बयान पर नजफगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि चोर ने चेहरे को छुपाने के लिए प्लास्टिक की बोरी पहनी हुई थी और सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे। खास बात यह रही कि गोदाम में मौजूद कुत्ते आरोपित पर भौंके तक नहीं, जिससे पुलिस को शक हुआ कि चोरी करने वाला कोई अंदर का आदमी हो सकता है।
जांच में कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके अलावा तकनीकी निगरानी में पता चला कि मुमताज़ की लोकेशन वारदात के समय घटनास्थल के पास थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने साईं बाबा मंदिर, नजफगढ़ के पास जाल बिछाकर मुमताज़ को दबोच लिया। उसके पास से चोरी के 3.14 लाख रुपये बरामद हुए।
पूछताछ में मुमताज ने बताया कि वह मूल रूप से सुपौल बिहार का रहने वाला है और कुछ महीने पहले ही नजफगढ़ में गोदाम में लोडर का काम करने लगा था। उसे समय पर वेतन नहीं मिला, जिससे नाराज होकर उसने अपने साथी के साथ चोरी की साजिश रची। गोदाम के कुत्ते उसे पहचानते थे इसलिए उन्होंने उस पर हमला नहीं किया।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
