
रांची, 16 जून (Udaipur Kiran) । रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और वीडियो वायरल करने मामला सोमवार को सामने आया है। इसे लेकर नाबालिग बच्ची ने थाना में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विनय यादव (49) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। धुर्वा के एक परिवार एवं सोशल एक्टिविस्ट बैद्यनाथ कुमार (चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन) रांची की मदद से बच्ची थाना पहुंची। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। नाबालिग बच्ची मूल रूप से सिमडेगा जिले की रहने वाली है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
