Delhi

लूटपाट के मामले में आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के रंजीत नगर इलाके में शुक्रवार रात ऑटो चालक से हुई लूट का पुलिस ने महज 15 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपित को नेपाल भागने से पहले आनंद विहार आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान शादीपुर निवासी राजेंद्र जोशी उर्फ राजू उर्फ नेपाली (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, 2,200 नकद और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वलसन के अनुसार शुक्रवार देर रात ऑटो चालक गणेश मेहता यात्रियों को छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान पिलर नंबर 217, देव पैलेस होटल, मेन पटेल रोड के पास एक युवक ने उसे रोककर जीबी रोड चलने को कहा। रास्ते में आरोपित ने अचानक गणेश की जेब से मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने चाकू से ऑटो चालक की जांघ पर वार कर दिया और उसका मोबाइल व रुपये छीनकर फरार हाे गया। आराेपित के जाने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस काे दी। सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल काेतुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया।

डीसीपी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों को गठन किया गया। पुलिस टीमों ने करीब 70 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में आरोपित शादीपुर बाजार की तरफ भागते नजर आया। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से पता लगाया कि आरोपित नेपाल भागने की तैयारी में है।

एक टीम आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दूसरी आईएसबीटी पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को बस में चढ़ने से पहले ही दबोच लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top