Delhi

लूटपाट के मामले में दाे आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर-पूर्वी जिले के सोनिया विहार इलाके में एक युवक को हथियार दिखाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशाें की पहचान विकास मिश्रा उर्फ नमन (26) और अर्जुन कुमार (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशाें के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम के समय वेद विहार लोनी निवासी एक युवक कुलदीप शर्मा (32) सोनिया विहार थाने में शिकायत लेकर पहुंचा था। कुलदीप ने बताया कि शनिवार शाम को वह दिल्ली पुलिस अकादमी से होता हुआ लोनी की ओर जा रहा था। उस दौरान रास्ते में अज्ञात तीन बदमाशों ने जबरन उसे रोक लिया। इसके बाद उससे जबरन पांच हजार रुपये और बाइक की चाबियां लूट लीं और फरार हो गए। पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरों का फुटेज को खंगाला गया।

इसके आधार पर सोमवार टीम ने लूटपाट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपिताें से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। तीसरे आरोपित की भी पहचान हो गई है, जल्द ही उसको भी दबोच लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top