Delhi

लूट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान शिवम उर्फ शुभम उर्फ शिबू के रूप में हुई है। आरोपित एक महीने से फरार चल रहा था। जांच में पता चला है कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ज्वेलरी शोरूम के सेल्समैन पर चाकू से हमला कर करीब 50 लाख रुपये की सोने-चांदी के आभूषण लूट लिया था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार 12 जून को सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र इलाके में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक सेल्समैन पर चाकू से हमला कर उसके पास मौजूद 50 लाख के आभूषण लूटे थे। स्थानीय पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर इस मामले में शामिल तीन आरोपित जितेन्द्र उर्फ सुजल उर्फ पासी, विजय कुमार, और विशाल को गिरफ्तार किया था। लेकिन उक्त मामले में शिवम उर्फ शुभम पुलिस की गिरफ्त से बचा हुआ था।

मामले काे गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच काे साैंपी गई। डीसीपी के अनुसार तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस काे पता चला कि आरोपित आगरा में छिपा हुआ हुआ है। सूचना को पुख्ता को पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपित को दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top