
नई दिल्ली, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के कमला मार्केट थाना पुलिस ने लूट की वारदात को महज 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी गई नकदी और शिकायतकर्ता का आधार कार्ड बरामद किया है। वारदात में इस्तेमाल हुई ई-रिक्शा भी जब्त कर ली गई है। पकड़े गए आरोपित की पहचान वीरेश उर्फ वीरू (21) के रूप में हुई है।
मध्य जिले के डीसीपी निधिन वालसन के अनुसार 30 अगस्त की शाम करीब 7 बजे शाहगंज चौक से अजमेरी गेट तक जा रहे एक यात्री रफी गुल ने ई-रिक्शा किराए पर ली। रिक्शा चालक के साथ एक और युवक बैठा हुआ था। अजमेरी गेट के पास पहुंचने पर जब यात्री उतरा तो ड्राइवर और उसके साथी ने उसे रोककर हमला किया और पर्स लूट लिया। पर्स में करीब 20-25 हजार नकद और आधार कार्ड था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित मौके से भाग गए और ई-रिक्शा वहीं छोड़ गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना कमला मार्केट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपित के पास से 1200 नकद, शिकायतकर्ता का आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा बरामद हुई। पूछताछ में उसने वारदात कबूल कर बताया कि उसने अपने साथी शादाब के साथ मिलकर यह लूट की। ई-रिक्शा शादाब ने किसी परिचित से उधार ली थी और मालिक को इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस अब फरार आरोपित शादाब की तलाश में जुटी है।
——————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
