
हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नाबालिग संग दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के पिता की तहरीर पर आरोपित प्रकाश केशव निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ नाबालिग के संग अश्लील हरकत कर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी, किन्तु आरोपित लगातार फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपित ने अपना मोबाइल भी बंद किया हुआ था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित का नाम पता प्रकाश केशव निवासी जुर्स कन्ट्री कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, मूल निवासी सीता बदरियर निकट सब्जी मंडी थाना व जिला शिवान बिहार बताया गया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया हैै।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
