नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुजफ्फरपुर से जुड़े एके-47 राइफल और गोला-बारूद जब्ती मामले में एक वांछित आरोपी मंज़ूर खान उर्फ बाबू भाई को गिरफ्तार किया है। वह मुख्य आरोपी विकास कुमार का करीबी सहयोगी था और प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी की साजिश में शामिल पाया गया।
एनआईए के अनुसार जांच में खुलासा हुआ कि मंज़ूर ने अपने सह-आरोपियों के साथ मिलकर नगालैंड से बिहार तक एके-47 राइफल सहित अत्याधुनिक प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी की साजिश रची थी। इसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को बाधित करना था। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ।
एनआईए ने अगस्त 2024 में इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। उसी दौरान मंज़ूर की भूमिका की पहचान हुई। इससे पहले फकुली पुलिस ने मुर्गहटिया पुल से एक एके-47 राइफल, लेंस और जिंदा कारतूस बरामद कर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपपत्र दायर की थी।
एनआईए ने जांच आगे बढ़ाते हुए चारों आरोपियों- विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और अहमद अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 120बी तथा गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम की धारा 13 और 18 के अंतर्गत पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।
———–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
