
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण-पश्चिमी जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने 17 दिन की लगातार जांच के बाद हिट-एंड-रन दुर्घटना का पर्दाफाश किया। 13 सितंबर की शाम हुई इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दौसा राजस्थान निवासी बिजेंद्र कुमार मीणा (43) गंभीर रूप से घायल हुए थे और 16 सितंबर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने आज बताया कि घटना के समय कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था। ऐसे में जांच टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और एनएच-48, द्वारका एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मदद ली। जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल को एक सफेद मारुति अर्टिगा कार ने टक्कर मारी थी। तकनीकी निगरानी और एएनपीआर फुटेज के जरिए आरोपित की पहचान हुई। गिरफ्तार आरोपित महेंद्रगढ़, हरियाणा निवासी सत्यवीर सिंह (39) ने कबूल किया कि वह आईएसबीटी आनंद विहार से गुड़गांव यात्रियों को ले जा रहा था और हादसे के बाद डर और घबराहट में भाग गया। पुलिस ने मौके पर इस्तेमाल अर्टिगा को जब्त कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
