Delhi

ठगी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने 24.49 लाख रुपये की ठगी की गुत्थी को सुलझाते हुए खाता उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपित को गुरुग्राम सेक्टर-11 से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान आवेश कालोनी, आगरा, उप्र निवासी सत्यम कुलश्रेष्ठ उर्फ सैम के रूप में हुई है। आरोपित व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए देश ही नहीं विदेश के साइबर ठगों के संपर्क में था। पुलिस ने आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें 50 से अधिक साइबर ठगों से चैट मिले हैं। जांच में पता चला है कि आरोपित साइबर ठगों को सैकड़ों खाता उपलब्ध करा चुका है। इन खातों में करोड़ों रुपये की रकम को ठिकाने लगाया जा चुका है।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गाैतम ने साेमवार काे बताया कि शाहदरा निवासी शिकायतकर्ता की दोस्ती नेहा शर्मा नामक एक युवती से ऑन लाइट एप के जरिए हुई। बातचीत के दौरान नेहा ने पीड़ित से एक निजी कंपनी के जरिए निवेश करने के लिए कहा। पीड़ित को पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। पीड़ित ने शुरुआत में आठ लाख रुपये निवेश किए। इसके बाद उसके खाते में मोटा मुनाफा दिखने लगा।

बाद में पीड़ित से 10, 5 और डेढ़ लाख रुपये और निवेश करवा लिए गए। इसके बाद पीड़ित ने जब अपनी रकम को निकालने का प्रयास किया तो पीड़ित से साढ़े सात लाख रुपये मांगे गए। नेहा से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उसने पीड़ित को ब्लाक कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपिताें ने ठगी की रकम को कई खातों में घुमाकर उसे एक अज्ञात खाते में भेजा है। पुलिस ने पहले खाते ही जांच की। जांच में पता चला कि यह एक म्यूल खाता था। पुलिस उसके मालिक तक पहुंची तो पता चला कि उसने सैम नामक व्यक्ति को खाता उपलब्ध करवाया था।

पुलिस ने सैम का पता लगाने का प्रयास किया। बाद में टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपित को गुरुग्राम से दबोच लिया। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top