नई दिल्ली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो लोगों को उत्तरी जिला के साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपिताें की पहचान सेक्टर-55, गोची, फरीदाबाद निवासी आजाद खान (25) और जीवन नगर, फरीदाबाद निवासी अजय (30) के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित फेसबुक पर नौकरी लगवाने का फर्जी प्रचार करते थे। बेरोजगार युवक-युवतियां जब इनको कॉल करते थे तो आरोपित फॉर्म, यूनिफॉर्म समेत अन्य चार्ज के नाम पर मोटी रकम वसूल कर लेते थे। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि रोहित यादव (18) नामक युवक ने एनसीआरपी पार्टल पर 24100 रुपये ठगी की एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उसने फेसबुक पर इंडिगो एयरलाइंस पर जॉब का एक विज्ञापन देखा था। उसमें एक नंबर दिया गया था। पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल किया।
उस समय फोन नहीं उठा, लेकिन बाद में एक अन्य नंबर से कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम रोहित शर्मा बताकर नौकरी दिलवाने की बात की। बाद में आरोपित ने फॉर्म की फीस, यूनिफॉर्म व अन्य खर्चाें के नाम पर पीड़ित से 24100 रुपये वसूल लिए। बाद में आरोपिताें ने अपने नंबर बंद कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने उस खाते की पड़ताल की, जिसमें रकम ट्रांसफर हुई थी। इसके अलावा मोबाइल नंबर की डिटेल भी ली गई, जिससे कॉल आया था। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपितों को फरीदाबाद से दबोच लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
