
नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । नरेला औद्योेगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने जेजे कॉलोनी बवाना और आस-पास के इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले शेख अहसान अली उर्फ पोचा के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अफरोज के रूप में हुई है। इसके कब्जे से पुलिस ने 110.03 ग्राम हेरोइन, 19 हजार रुपये, दो सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद किया है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने शनिवार को बताया कि नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस नशा तस्करों पर निगरानी रख रही है। पुलिस को पता चला कि कुछ सप्लायर जेजे कॉलोनी बवाना और आस-पास के इलाके में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने एक सूचना पर हेरोइन सप्लाई करने वाले शेख अहसान अली उर्फ पोचा को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में अपने एक साथी अफरोज का नाम बताया जो हेरोइन की बिक्री, पैकेजिंग, सप्लाई और हैंडलिंग में शामिल था।
पुलिस ने अफरोज पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। 21 नवंबर को पुलिस को अफरोज के जेजे कालोनी बवाना इलाके में आने की जानकारी मिली। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोचा। 22 साल का अफरोज अवैध ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में एक्टिव रूप से शामिल पाया गया। पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर हेरोइन सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अफरोज इलाके में हेरोइन के छोटे पाउच बनाकर उसे बेचता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग के दो सप्लायरों के पकड़े जाने से इलाके में ड्रग्स की सप्लाई पर असर पड़ेगा। पुलिस अफरोज से पूछताछ कर उन लोगों की जानकारी हासिल कर रही है, जो उनकी मदद करते हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी