
अंबिकापुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने मंगलवार काे तत्परता दिखाते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने बच्चों को मारने की बात पर नाराज होकर अपनी पत्नी का गला दबाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम डिगमा सहादनपारा निवासी शीला सोन्हा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना 4 अक्टूबर की शाम ग्राम सरपंच प्रीति सिंह को प्राप्त हुई थी। सरपंच मौके पर पहुंचीं तो मृतका शीला सोन्हा का शव उसके घर के बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना की सूचना गांधीनगर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 91/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कार्रवाई की और शव का पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों की रिपोर्ट में मौत का कारण हत्यात्मक पाया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि घटना के दिन शाम के समय मृतका अपने छोटे बच्चे को डांट-फटकार रही थी। इसी बात पर उसका पति उमाशंकर सोन्हा नाराज हो गया और गुस्से में आकर पत्नी को गाली-गलौज करते हुए गला दबाकर पटक दिया। गंभीर चोट लगने से शीला सोन्हा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपित उमाशंकर सोन्हा पिता रामरूच सोन्हा (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम डिगमा सहादनपारा, थाना गांधीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 578/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
