
पौड़ी गढ़वाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । दुकानों का ताला तोड़कर नगदी व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि बीते दिनों व्यापारी महेंद्र सिंह ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात चोर ने लोअर बाजार में उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान से नोटो की माला व कुछ नगदी चोरी की।
बताया कि इसके बाद 14 जुलाई को एक अन्य व्यापारी सुनील नेगी ने भी कोतवाली में किसी दुकान का ताला तोड़कर नकदी चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने दुकानों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेजों को खंगालते हुए पाया कि उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को एक ही आरोपित ने अंजाम दिया है। बताया कि आरोपित महावीर सिंह निवासी घनसाली जिला टिहरी को चोरी किए गए माल के साथ श्रीनगर रोड प्रेमनगर के पास गिरफ्तार किया गया।
मामले में जांच के दौरान सामने आया कि शातिर पूर्व में घनसाली (टिहरी गढ़वाल) और राजपुर (देहरादून) थानों से चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन रावत, मेहराजुदीन, अपर उपनिरीक्षक रविंद्र भंडारी, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी दिगंबर सिंह बोरा, जीतेद्र आर्य, अनिल बिजल्वाण, मुकेश आर्य शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
