Delhi

एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वी जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) ने एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी करने वाले मेरठ के कुख्यात वाहन चोर कोगिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गंज बाजार, सोतीगंज, मेरठ, यूपी निवासी साकिब उर्फ गुड्ड (27) के रूप में हुई है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित अपने गिरोह के साथ मिलकर पूरे भारत से 1000 से ज्यादा कारें चोरी कर चुका है। इसका गिरोह विशेष तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से चंद ही मिनटों में नकली चाबी बनाकर किसी भी गाड़ी को चोरी कर लिया करते थे। पुलिस ने आरोपित के पास से एक करोड़ कीमत की तीन गाड़ियां (फॉरच्यूनर, इनोवा और किया सेल्टोस) और विशेष तरह के सॉफ्टवेयर से लोड एक टैब बरामद किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। मेरठ के नौचंदी थाने एरिया में हत्या के प्रयास समेत अन्य मामलों में साकिब की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। पुलिस को इसके साथी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू, उजैर और राशिद उर्फ काला की तलाश है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। कई आरोपितों की पहचान की जा रही है।

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि उनकी टीम लगातार वाहन चोरों की तलाश कर रही थी। इस बीच पेट्रोलिंग के दौरान 24 सितंबर को प्रीत विहार इलाके से साकिब उर्फ गुड्डू को दबोचा लिया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित के खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद वह लगातार वाहन चोरी की वारदातों में शामिल हो जाता है। आरोपित की पुलिस रिमांड ली गई। पुलिस ने उसकी सूचना पर पंजाब के तरनतारन में छापेमारी कर किया सेल्टोस कार बरामद की। आरोपित दिल्ली से गाड़ी चोरी करने के बाद पंजाब, राजस्थान, कोलकाता, गुजरात के अलावा पूर्वाेत्तर राज्यों में बेचते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top