
बलरामपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना चलगली पुलिस ने सूने घर में घुसकर सामान की चोरी करने वाले आरोपित आलोक पटेल (25) निवासी ग्राम इंजानी को पुलिस ने बीते शाम गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। चोरी किया गया पूरा सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस ने बीते देर शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, घटना की जानकारी प्रार्थी बिहारी लाल पटेल ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटी-दामाद के घर गए हुए थे और घर में कोई नहीं था। रात में उनके पड़ोसी ने फोन करके सूचित किया कि उनके घर का सामान चोरी हो गया है। सुबह घर लौटने पर उन्होंने देखा कि दो दरवाजा, तीन बोरी यूरिया खाद, एक गैलन सरसों का तेल और एक बोरा खड़ा धनिया चोरी हो गया था, जिसकी कुल कीमत लगभग 35 हजार रुपये थी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने चाेरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपित आलोक पटेल ने चोरी करना स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया। आरोपित आदतन चोरी में संलिप्त रहा है और पूर्व में भी जेल जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
