Chhattisgarh

गांजा बेचते आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपित संजय सोनकर व पुलिस।

धमतरी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोगों को खुलेआम गांजा बेचते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से गांजा समेत अन्य सामाग्री जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपित को आज साेमवार काे न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक जगह पर एक युवक द्वारा मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने की जानकारी मिली, तो पुलिस हनुमंत नगर जाने वाले मार्ग पर गोकुल चौक के पास युवक को रंगे हाथ गांजा बेचते हुए पकड़ा। आरोपित युवक के पास से पुलिस ने गांजा, इलेक्ट्रानिक तराजू, बिक्री की रुपये एवं मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित का नाम संजय सोनकर 25 वर्ष रामपुर वार्ड निवासी है। उसके कब्जे से 178 ग्राम गांजा जब्त कर पुलिस ने उसके खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top