
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले की चांपा पुलिस ने एक व्यक्ति को धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पंकज पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी कोटाडबरी वार्ड नंबर 16 चापा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि थाना चाम्पा से पुलिस टीम थाना क्षेत्र में बीती रात पेट्रोलिंग हेतु रवाना किया गया था। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोटाडबरी पटेलपारा चौक के पास एक व्यक्ति तलवार को लहरा रहा है और आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल एक टीम मौके की ओर रवाना की गई।
टीम ने कोटाडबरी पटेलपारा चौक के पास एक व्यक्ति को पकड़ा और नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पंकज पटेल निवासी कोटाडबरी बताया। उसके कब्जे से एक तलवार जब्त किया गया। आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई और उसे विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत शामिल थे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
