
फरीदाबाद, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । झूठे रेप केस में फंसाकर जबरन वसूली करने के मामले में बुधवार को पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना सेक्टर-17 में धीरज निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रहलादपुर नई दिल्ली ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ जुलाई 2023 में एक फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। केस वापिस लेने के नाम पर मुकेश नरवत नाम के एक व्यक्ति ने 50 लाख रूपय की डिमांड की। उसने पैसे देने से मना कर दिया और वह जेल चला गया। उसके जेल जाने के बाद मुकेश नरवत ने केस को वापिस लेने के लिए उसके परिवार से 33 लाख रूपये वसूल किये। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकेश नरवत (40) निवासी ग्रीन फिल्ड़ कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का सेक्टर-37 में क्राउन मॉल में स्पा सेंटर है। इसने प्लान करके शिकायतकर्ता को फिल्म देखने के बहाने से बुलाया और अपने स्पा में काम करने वाली लडक़ी को भी थियेटर में बैठा दिया जिससे लडक़ी की लोकेशन भी उसके साथ आये। जिसके बाद उसने शिकायतकर्ता को कहा की या तो वह 50 लाख रूपये दे नहीं तो वह उस लडक़ी से रेप केस लगवा देगा। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने सपा में काम करने वाली लडक़ी से झुठा रेप केस लगवा दिया। आरोपी पर पहले भी जबरन वसूली का मामला दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
