
फरीदाबाद, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जंगल में भैंस चराने जा रही महिला के साथ बलात्कार कर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में महिला थाना एनआईटी पुलिस ने दो आरोपियो को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एक महिला ने पुलिस में शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि जब वह जंगल में भैस चराने जा रही थी तभी पीछे से सकील आया और उसने उससे कहा कि चलो वह उसे आगे छोड़ देगा। जिसके बाद वह उसे एक फार्म हाउस पर ले गया जहां पर पहले से ही दो लोगों और मौजूद थे, फिर सकील ने उसके साथ गलत काम किया और उन्होंने उसका वीडियो बनाया। जिसके बाद वीडियो को वायरल करने का डर दिखा कर सकील ने कई बार उसके साथ गलत काम किया और उसकी वीडियो को वायरल कर दिया। जिस शिकायत पर महिला थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। महिला थाना ने मामले में कार्रवाई करते हुए साहिद निवासी गाँव दूदोली नहेदा, जिला नूँह व रबिल निवासी रूबड़ मौहल्ला गाँव धौज जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सकील ने महिला के साथ गलत काम किया था, जिसने साहिद के पास महिला की अश्लील वीडियो को भेजा था और साहिद ने इस वीडियो को रबिल के पास भेजा था। फिर उन्होंने इस वीडियो को वायरल कर दिया। मुख्य आरोपी सकील को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
