
कानपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन के विवाद के चलते 17 अगस्त को 70 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि करबिगवां गांव निवासी बुजुर्ग शिवशंकर मिश्रा का अपने पड़ोसी बिजेंद्र सिंह चौहान उर्फ टीटू के साथ जमीन काे लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच 17 अगस्त को जब बुजुर्ग अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी आरोपिताें ने उनके ऊपर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया था। इधर बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
बुजुर्ग शिवशंकर की मौत के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शिकंजा कसते हुए उसकी तलाश में कई टीमें छापेमारी कर रहीं थीं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपित अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।————-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
