Uttrakhand

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपित गिरफ्तार

नाबालिक अपहरण करने वाला अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

पौड़ी गढ़वाल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते 27 अगस्त को कोटद्वार निवासी एक महिला ने कोतवाली कोटद्वार में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।

शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना कुछ बताए कहीं चली गई है और अभी तक वापस नहीं लौटी है। शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री से संदीप नाम का एक युवक लगातार बात करता रहता था व कई बार उसका पीछा करते हुए भी देखा गया है। परिजनों को गहरा संदेह है कि उक्त युवक संदीप ने ही उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है।

एसएसपी ने बताया कि मामले में टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी कैमरे एवं सर्विलांस की मदद से गुमशुदा नाबालिग की तलाश तेज की। इस दौरान नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर आरोपी संदीप नेगी निवासी-चाकीसैण पैठाणी को कलालघाटी कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top