CRIME

विधायक पूजा पाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में गिरफ्तार आरोपित का छाया चित्र

प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कर्नलगंज थाना एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित को लल्लाचुंगी के पास से गिरफतार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ़्तार किया गया आरोपित प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के धधुआ गाजन गांव निवासी उमेश कुमार यादव पुत्र मोहन लाल यादव है।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उमेश कुमार यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर जनप्रतिनिधि के विरुद्ध अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट की गयी थी ।

इस संबंध में वादी श्याम चन्द्र पाल (एडवोकेट) पुत्र राधे श्याम पाल निवासी सदरेपुर सरायममरेज थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज हाल पता पाल चौराहा छोटा बघाड़ा थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज ने थाना कर्नलगंज पर प्रस्तुत तहरीर के आधार पर मु.अ.संख्या धारा 79,356(2),353(2) बी.एन.एस. व 66 आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top