
बलरामपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज शुक्रवार काे जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, पीड़िता ने चलगली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित इम्तियाज पीड़िता के घर में घुस आया। घर में उस समय वह अकेली थी। परिजन घर के बाहर थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपित ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता ने शोर मचाई तब आरोपित परिजनाें की आवाज सुन फरार हो गया।
पीड़िता महिला की रिपोर्ट पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 74,331(4)बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपित इम्तियाज़ (उम्र 32) निवासी सारदापुर थाना चलगली, जिला बलरामपुर को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आराेपित ने अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आज शुक्रवार काे जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
