
गौतमबुद्ध नगर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि वर्ष 2024 में अशोक कुमार ने थाना फेस-वन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्हें एक प्रॉपर्टी खरीदना था। प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से उन्होंने जीशान अली, विशाल गुप्ता, जहीर अहमद आदि से बातचीत की। इन लोगों ने सेक्टर 6 के एफ-ब्लॉक में एक 796 वर्ग मीटर का प्लाट बेचने का सौदा किया। सौदा 12 करोड़ 50 लाख रुपए में 30 मार्च वर्ष 2023 को हुआ। पीड़ित के अनुसार उसने विभिन्न बार में आरोपियों को 9 करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपए दे दिया। आरोपितों ने उसे बैंक का फर्जी एनओसी दिखाकर यह कहा कि बैंक से लिया गया लोन चुका दिया गया है। पीड़ित के अनुसार बाद में जब उनके द्वारा खरीदे गए भूखंड पर नीलामी का नोटिस सरकारी संस्थान द्वारा लगाया गया तो उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो पता चला कि आरोपितों ने बैंक का फर्जी एनओसी उन्हें दे दिया था। इस मामले में बैंक के कुछ कर्मचारी भी मिले हुए थे।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने आरोपितों से बात की ताे उन्हें धमकी दी गई। कहा कि हम मीडिया से जुड़े हैं। तुम्हें बर्बाद कर देंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने जीशान अली, विशाल गुप्ता, जहीर अहमद, आरिफ और अज्ञात के खिलाफ 17 अक्टूबर वर्ष 2024 को मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की विवेचना बाद में साइबर क्राइम पुलिस को सौंपी गई। मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले जीशान अली पुत्र इफ्तिखार अली निवासी सर सैयद अपार्टमेंट नोएडा उम्र 46 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस गैंग में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।
————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
