CRIME

जैन मंदिर से चुराई मूर्तियां व बर्तन खरीदने का आरोपी गिरफ्तार : अब तक चार गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोहावट थाना क्षेत्र में जैन मंदिर में हुई नकबजनी के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चोरी के चांदी के सामान को खरीदने वाले निखिल प्रजापत की हुई है। लोहावट थानाधिकारी अमरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

यह घटना तीन अक्टूबर को हुई थी। प्रार्थी विशनावास, लोहावट निवासी सुरेश जैन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर की जाली तोडक़र पंचधातु की मूर्तियां और पीतल के बर्तन चुरा लिए थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसआई भंवरसिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने संदिग्धों से पूछताछ की और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

पहले इस मामले में महावीर, पंकज और मदनलाल नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनकी निशानदेही पर चोरी का कुछ सामान बरामद किया गया था। अब पुलिस ने चोरी के चांदी के सामान को खरीदने वाले आरोपी सर्वोदय मार्ग, गांधी कॉलोनी, जैसलमेर निवासी निखिल प्रजापत पुत्र पवन प्रजापत को गिरफ्तार किया है। आरोपी कबाड़ी का काम करता है और चोरों से सस्ते दामों में चांदी का सामान खरीदकर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से आगे बेचता था।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top