Haryana

फरीदाबाद : फायर कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया आरोपित

फरीदाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांव तिलपत में फायर कर हत्या का प्रयास करने के आरोपी को अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ओम प्रकाश निवासी गांव तिलपत ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 30 जुलाई रात में शिकायतकर्ता के घर के बाहर आवाजें सुनाई दी, बाहर आकर देखा तो तीन लडक़े खड़े हुए थे, जिनके पास हथियार थे जिन्होंने शिकायतकर्ता का नाम पुकारा और फायर कर दिया। इसके बाद वो गाडी में बैठे और दो फायर और कर वहां से भाग गये। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस (25) निवासी नगंला एन्क्लेव पार्ट-2, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता व नितिन रोहतकिया की कहासुनी हुई थी। जिस बारे नितिन ने आरोपी प्रिंस व विकास को बताया और नितिन ने कहा कि ओमप्रकाश को देखते है, इसके बाद 29 जुलाई को आरोपी नितिन रोहतकिया ने प्रिंस व विकास को बुलाया और रात को आरोपी नितिन कहासुनी की रंजिश रखते हुए प्रिंस व विकास को गाडी में साथ लेकर शिकायतकर्ता के घर गांव तिलपत गये। जहां पर आरोपी प्रिंस ने तीन फायर किये और वहां से भाग गये। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। जिसके विरूद्ध मारपीट, छीना झपटी, लुट, हत्या व हत्या के प्रयास सहित आठ मामले दर्ज है। आरोपी प्रिंस की जानकारी नितिन रोहतकिया से जेल में हुई थी। प्रिंस दिसम्बर 2024 में जमानत पर जेल से बाहर आया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top