Delhi

मुठभेड़ के बाद दाे आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संगठित अपराध नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के कुख्यात गैंग से जुड़े दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। इनमें से एक आरोपित गुजरात के बहुचर्चित 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वांछित है और राजस्थान पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस के अधिकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि जगदीश और अभिषेक उर्फ गोलू गैंग से जुड़े दो अपराधी दिल्ली-एनसीआर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर दो और तीन अक्टूबर की दरम्यानी रात स्पेशल सेल की टीम ने नजफगढ़-कापसहेड़ा लिंक रोड पर घेराबंदी कर जाल बिछाया। तड़के दोनों आरोपित बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। जिसपर पीछे बैठे अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद दोनों को मौके पर दबोच लिया गया। घायल आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आकाश राजपूत और महिपाल मीना के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार आकाश राजपूत श्रीगंगानगर (राजस्थान) का रहने वाला है और उस पर कई मामले दर्ज हैं। इसमें 2022 में करनाल के मीना हॉस्पिटल में फायरिंग, 2019 में श्रीगंगानगर में हत्या के प्रयास का मामला और पंजाब के फाजिल्का में आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है। वह जुलाई 2025 में गुजरात के कच्छ जिले में 100 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में भी वांछित है। इस मामले को कुख्यात गैंगस्टर किरीतसिंह जाला ने अंजाम दिया था। इस पर राजस्थान पुलिस ने आरोपित पर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं महीपाल मीना भरतपुर (राजस्थान) का रहने वाला है और आकाश का साथी है। यह भी करनाल अस्पताल फायरिंग के मामले में आरोपित है और फिलहाल जमानत पर बाहर था।

रोहित गोडारा गैंग से कनेक्शन

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपित जगदीश-गोलू गैंग से जुड़े हुए हैं और इस गैंग ने कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा के साथ हाथ मिला लिया था। हाल के दिनों में गोदारा के कई शूटर या तो पकड़े गए हैं या मुठभेड़ में मारे गए हैं। ऐसे में गोदारा अपने नेटवर्क को दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय रखने के लिए इन अपराधियों का इस्तेमाल कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी संगठित अपराध और फिरौती-अपहरण में लिप्त गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि है। दोनों आरोपिताें से पूछताछ कर नेटवर्क के और सदस्यों की तलाश की जा रही है। साथ ही, यह भी जांच हो रही है कि इनका दिल्ली-एनसीआर में किन वारदातों को अंजाम देने का इरादा था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top