Delhi

मुठभेड़ के बाद आरोपित गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने की प्रेस वार्ता  डीसीपी व पुलिस टीम की फाेटाे

नई दिल्ली, 19 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिमी जिले की आपरेशन सेल की एटीएस टीम ने मुठभेड़ के बाद एक 75 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अरविंद कश्यप के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपित लगभग 18 से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक समयपुर बादली थाना इलाके से चोरी की बाइक बरामद की है।

उत्तर-पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया वांछित अपराधी अरविंद कश्यप ने बीते 26 फरवरी को दिल्ली के केशव पुरम थाना इलाके में एक कार सवार को मनी एक्सचेंज के मामले में बहला फुसलाकर बुलाया और उससे करीब साढे चार लाख रुपये से भरा नोटों का बैग लूटकर फरार गया। पुलिस इस मामले में तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि यह तब से फरार था।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम काे सूचना मिली थी कि अरविंद कश्यप दिल्ली के शालीमार बाग इलाके मे हैदरपुर नहर के पास आने वाला है। सूचना काे पुख्ता कर टीम ने इलाके में जाल बिछाया और जैसे ही अरविंद कश्यप वहां पर पहुंचा पुलिस ने उसको रूकने के लिए कहा। जिस पर आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली शालीमार बाग थाने में तैनात हेड कांस्टेबल परविंदर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। इधर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में करीब चार राउंड फायर किए और अपराधी अरविंद कश्यप को दबोचा। पुलिस ने अरविंद कश्यप पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। जांच में पता चला है कि केशवपुरम में वारदात को अंजाम देने के बाद इसने उप्र के मुजफ्फरपुर में भी एक वारदात को अंजाम दिया। उप्र की पुलिस ने भी इस पर 50 हजार का इनाम रखा हुआ था।

————-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top