Delhi

ड्रग्स तस्करी के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2021 से फरार चल रहे वांछित आरोपित चंदर शेखर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित गांव टिटौली जिला रोहतक का रहने वाला है। वह दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थों की तस्करी करता था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार आरोपित को 2023 में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।

डीसीपी के अनुसार, आरोपित चंदर शेखर दिल्ली के द्वारका इलाके में 16-17 सितंबर 2021 की रात गांजे की तस्करी में शामिल था। वह अपने 5-6 साथियों के साथ आंध्र प्रदेश से दो वाहनों में गांजा लेकर आया था। द्वारका के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन से 358 किलो गांजा और तीन आरोपितों को पकड़ लिया था। जबकि चंदर शेखर और उसके साथी आई-20 कार से फरार हो गए थे। इस सिलसिले में क्राइम ब्रांच थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच को कुछ हफ्ते पहले आरोपित के रोहतक स्थित गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता कर एक टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी के बाद आरोपित को उसके गांव टिटौली से दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि पारिवारिक जिम्मेदारियों और आर्थिक तंगी के चलते उसने नशे की तस्करी जैसे अपराध में कदम रखा। वह पेशे से ट्रक चालक है और लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top