
सोनीपत, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक युवक को गुरुवार काे गिरफ्तार किया। उससे
2 किलो 234 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक
सब्सटेंस अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत की गई।
गुरुवार को चौकी खुबड़ू में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक विकास
अपनी टीम के साथ थाना गन्नौर क्षेत्रांतर्गत गांव नदीपुर माजरा अड्डा पर गश्त कर रहे
थे। तभी एक विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि अगवानपुर निवासी विकास, गांजा बेचने का
अवैध कार्य करता है और आज भी गांजा खरीदकर लाया है, जिसे पुड़ियों में बेचने की तैयारी
में है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव अगवानपुर स्थित विकास
के घर के पास निगरानी शुरू की। कुछ समय बाद एक व्यक्ति हाथ में सफेद प्लास्टिक की थैली
लिए आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे काबू कर लिया।
पूछताछ में उसने अपनी पहचान विकास पुत्र रामबल के रूप में बताई। राजपत्रित अधिकारी
की उपस्थिति में की गई तलाशी के दौरान उक्त थैली से छोटी-छोटी प्लास्टिक की पुड़ियों
में कुल 2.234 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर थाना गन्नौर में एनडीपीएस एक्ट के
तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आमजन
से अपील की है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाएं और संदिग्ध गतिविधियों
की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
