
धमतरी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 16 सितंबर को चौकी बिरेझर पुलिस ने ग्राम मड़ेली भाठापारा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़ किया और एक आरोपित को गिरफ्तार किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मड़ेली भाठापारा में एक व्यक्ति अपने घर के सामने सफेद बोरी में शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी व स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर शराब खरीदने आए लोग भाग खड़े हुए और संदेही भी फरार होने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जितेन्द्र साहू 36 वर्ष निवासी ग्राम मड़ेली भाठापारा बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित के पास से 33 पौवा देशी शोले मसाला शराब (प्रत्येक 180 एमएल, कुल 5.940 बल्क लीटर), जिसकी अनुमानित कीमत 3300 रुपये है, तथा बिक्री की नकद रकम 210 रुपये जब्त की। इस तरह कुल 3510 रुपये की सामग्री जब्त कर आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
