
नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 13 साल से हत्या के मामले फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को वर्ष 2012 में चाची की हत्या के मामले में अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था। पकड़े गए आरोपित की पहचान वेलकम निवासी सोनू उर्फ अजय (43) के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार 29 जनवरी 2012 को वेलकम थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद के चलते आरोपित अशोक, भरत, हीरा, सोनू और बबलू ने भरत की दूसरी पत्नी राजरानी उर्फ राजकुमारी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसने के बाद पीड़िता की मौत हो गई। मामले में 08 फरवरी 2012 को मुकदमा दर्ज किया गया था। 09 जुलाई 2012 को आरोपित सोनू, अशोक कुमार, हीरा देवी और बबलू को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया। बाद में अशोक कुमार और हीरा को पकड़ लिया गया, लेकिन सोनू और बबलू फरार रहे।
डीसीपी के अनुसार इंस्पेक्टर मंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और तकनीकी ट्रैकिंग कर रही थी। पुलिस टीम को
10 अगस्त को पुख्ता सूचना मिली कि आरोपित अजय सीता राम बाजार आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर उक्त इलाके से आरोपित को दबोचा।जांच में पता चला है कि आरोपित अनपढ़ है। आरोपित अपनी चाची की हत्या के बाद परिवार के साथ फरार हो गया और नागपुर (महाराष्ट्र), हैदराबाद, जयपुर (राजस्थान) और गोगामेड़ी (राजस्थान) सहित कई शहरों में छुपता रहा।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
