Delhi

हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में पैरोल लेकर फरार हुए आरोपित को करीब छह साल बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी नौशाद (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को लोनी इलाके से गिरफ्तार किया है। दोहरे हत्याकांड में 26 जुलाई 2013 को नौशाद व बाकी अन्यों को उम्र कैद की सजा हो गई थी। जेल में सजा काटने के दौरान वर्ष 2019 में आरोपित पैरोल पर बाहर आया और उसने कभी कोर्ट या जेल का रुख नहीं किया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि 27 मार्च 2006 को पड़ोसियों ने घर में घुसकर पप्पू और उसकी मां अनीशा की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपितों ने पप्पू की बहन हिना को चाकू से गोद दिया था। उसे भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिकायतकर्ता पप्पू के भाई इमरान ने बताया कि उनके भाई इशरत ने पड़ोस में रहने वाली शमीम नामक व्यक्ति की बेटी शबनम से प्रेम विवाह कर लिया था। शमीम व उसके परिवार ने इसका खासा विरोध किया था। इसी वजह से दोनों परिवारों में दुश्मनी हो गई थी। घटना को नौशाद, दिलशाद, इसरार, हसीन, रानू, शमीम व एक नाबालिग ने अंजाम दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top