Delhi

हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में दस महीने से फरार चल रहे क्षेत्रपाल उर्फ ​​सागर को गिरफ्तार

किया है। गिरफ्तार आरोपित ने अपने नौ अन्य साथियों संग मिलकर एक व्यक्ति की चाकू घोपकर हत्या कर दी थी। फिलहाल, पुलिस आरोपित सेपूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने शनिवार को बताया कि 30 जून 2024 की देर रात शाहबाद निवासी सन्नी को उसके रिश्तेदारों ने घायल हालतमें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में उसके गुप्तांगों व शरीर के अन्य भागों पर चाकू के घाव थे। शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि अजय उर्फ ​​मोदी नामक व्यक्ति का सन्नी के साथ विवाद था और अजय ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को मामले की जांच में लगाया गया।डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम आरोपित के बारे में जानकारी जुटा रही थी, तभी टीम को सूचना मिली कि आरोपित क्षेत्रपाल अपने एक दोस्त से मिलने के लिए सुनहरी चौक शाहबाद डेयरी इलाके में आने वाला है। सूचना काे पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित क्षेत्रपाल ने खुलासा कि उसके एक साथी अजय का सन्नी के साथ पुराना विवाद था। घटना के दिन वह अपने साथियों अजय, गुड्डू, दद्दू, चेतन, दीपक उर्फ दीपू, रोशन, प्रकाश और अन्य के साथ सन्नी से मिला। उनके बीच मौखिक विवाद शुरू हो गया। झगड़े के बीच आरोपित अजय ने पहले सन्नी को थप्पड़ मारा और फिर सभी आरोपितों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। सभी आरोपितों ने सन्नी को पकड़ लिया और आरोपित अजय ने चाकू निकालकर सन्नी पर वार किया। इसके बाद सभी सन्नी को मरा समझकर वहां से भाग गए।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top