मुंबई, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । गोवंडी इलाके के टाटा नगर में दत्त मंदिर के पास अपने मित्र की हत्या कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवनार पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को देर रात में टाटानगर में दत्त मंदिर के सामने मामूली विवाद के चलते मेहंदी हसन अब्दुल हाजी शेख (39) ने अपने मित्र 52 वर्षीय अरुणकुमार युगलकिशोर गुप्ता उर्फ पप्पू को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था और फरार हो गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने अरुण को शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई। इसके बाद देवनार पुलिस स्टेशन की टीम ने मेहंदी पर हत्या करने का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरु की। पुलिस टीम ने मंगलवार को देर रात मेहंदी को गिरफ्तार किया और उससे गहन पूछताछ जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव