कांग्रेस का आरोप – भाजपा समर्थकों ने किया हमला
कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर जारी राजनीतिक तनाव के बीच शुक्रवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में भारी बवाल खड़ा हो गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधान भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया और पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमलावर बीजेपी का झंडा लिए हुए थे और उन्होंने कार्यालय परिसर में घुसकर राहुल गांधी के पोस्टर और बैनर फाड़ दिए। यही नहीं, राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। बताया गया कि यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 बजे मौलाली स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से कहा गया कि हाल ही में राहुल गांधी ने बीजेपी पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे और कई आंकड़े सामने रखे थे। कांग्रेस का आरोप है कि इसी कारण बदले की भावना से बीजेपी समर्थकों ने यह हमला किया। घटना के बाद कांग्रेस ने एंटाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उधर, जब कोलकाता में यह तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी, उसी समय पटना में भी कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। वहां कांग्रेस के एक कार्यकर्ता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा। इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, तो कांग्रेस समर्थकों ने भी मोर्चा संभाल लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में झड़प हो गई।
उल्लेखनीय है कि बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
