
फरीदाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डिजिटल अरेस्ट कर पांच लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 17 नवंबर 2024 को उसके पास कॉल आया जिसपर उसे बताया गया कि उसका आधार कार्ड गैर कानूनी गतिविधियां के लिए प्रयोग हुआ है और उसने डिजिटल अरेस्ट करने की बात कहीं। जिसके बाद उसे लगभग 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया और उसे केस से नाम हटवाने के लिए पांच लाख रूपये की मांग की गई। गिरफ्तारी और इज्जत जाने के डर से उसने ठगों के खाता में पांच लाख रू भेज दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सुशील चौधरी (29) निवासी गांव मिठडिया, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुशील ने पहले गिरफ्तार खाताधारक मुकेश का खाता खुलवाया था और आगे ठगों को दिया था जिसके खाता में ठगी के 5 लाख रूपये आये थे। आरोपी सुशील बिहार मधुबनी में एक मार्बल के गोदाम पर काम करता था और एमए पास है। आरोपी को बुधवार अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
