HimachalPradesh

अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार डॉक्टर-रोगी अनुपात सुनिश्चित करेगी सरकार : केवल पठानिया

धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार सभी स्वास्थ्य संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डॉक्टर-रोगी और नर्स-रोगी अनुपात सुनिश्चित करेगी ताकि लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विस क्षेत्र में छह-छह स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें छह-छह विशेषज्ञ डाक्टर सेवाएं प्रदान करेंगेम इसके साथ ही कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार की सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

सोमवार को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और तकनीकी कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स के 400 पदों को जॉब ट्रेनी के रूप में भरने को मंजूरी दी गई। स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के उ्ददेश्य से राज्य में 200 चिकित्सा अधिकारियों को जॉब ट्रेनी के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी में 38 सहायक प्रोफेसर के पद सृजित कर इन्हें भरने का निर्णय भी लिया गया है।

उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इससे अब कांगड़ा, चंबा, उना तथा मंडी के कुछ क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में संस्थान में आपातकालीन चिकित्सा विभाग, वर्ष 2024 ट्राॅमा सेंटर, इस वर्ष 2025 में मानसिक स्वास्थ्य उतकृष्टता केंद्र, वर्ष 2025 में ही जी.एस. बाली मातृ एवं शिशु अस्पताल तथा हाल ही में रोबोटिक सर्जरी सेंटर का उद्घाटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में सीटीवीएस विभाग अब तक लगभग 40 जटिल हृदय शल्यक्रियाएं सफलतापूर्वक पूरी की गई हैं, जिनमें वाल्व रिप्लेसमेंट, जन्मजात हृदय दोष की मरम्मत और हृदय पुनर्निर्माण सर्जरी शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top