HimachalPradesh

पांवटा साहिब के रबड़ उद्योग में हादसा, एक की मौत

नाहन, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुरूवाला में स्थित एक रबड़ उद्योग में एक दुखद हादसा हुआ। यहां उद्योग में काम करने वाले एक युवक के पेट में शीशा लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सादिल (20) पुत्र इंतजार निवासी काडा वाड़ी, कादर चौक, बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सादिल व उसके साथी शीशे को ग्राइंडिंग मशीन पर रख रहे थे। इस बीच शीशा अचानक बीच से टूट गया और उसका एक टुकड़ा सीधे सादिल के पेट में जा लगा। गंभीर रूप से घायल सादिल को तत्काल सुरजपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घायल को देहरादून के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top