
झज्जर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन झज्जर के निकट कोसली रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह दुर्घटना मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से हुई।
गांव कुंजिया व कासनी के रहने वाले तीन दोस्त, शनिवार को एक मोटर साइकिल पर सवार होकर किसी काम के उद्देश्य से अपने गांव से झज्जर शहर की ओर जा रहे थे। वे कोसली रोड पर रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचे थे कि मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया। बाइक के साथ तीनों दोस्त सड़क पर जा गिरे। इनमें एक गांव कुंजिया के रहने वाले प्रदीप को सिर अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई। इसी गांव का रहने वाला उसका दोस्त रोहित और गांव कासनी निवासी तीसरा दोस्त भी घायल हुए। आसपास से इकट्ठे हो गए लोगों ने पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों की सहायता से तीनों घायलों को तुरंत झज्जर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्रदीप को मृत्यु घोषित कर दिया। दोनों घायलों को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) रोहतक के लिए रेफर कर दिया।
दुर्घटना में मरे गांव कुंजिया के प्रदीप की आयु करीब 28 साल थी। पीजीआई रोहतक में भर्ती उसी के गांव के निवासी रोहित की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शनिवार को दोपहर बाद प्रदीप के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। तीनों युवक गहरे दोस्त थे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
