HEADLINES

गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हादसा: 8 की मौत, 20 से ज़्यादा घायल

Accident

बैंगलोर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कर्नाटक के हासन तालुक में मोसले होसाहल्ली के पास गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए एक भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए।

यह दुर्घटना उस समय घटी जब हसन से होलेनरसीपुर जा रहे एक मिनी कैंटर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और गणेश विसर्जन का जश्न मना रहे लोगों के जुलूस को कुचल दिया।

मोसाले होसाहल्ली और हिरेहल्ली के ग्रामीण गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल हुए थे। यह हादसा तब हुआ जब एक कैंटर गाड़ी अचानक जुलूस में घुस गई। मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को हासन और होलेनरसीपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, तथा इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की और कहा कि सरकार घायलों के चिकित्सा खर्च का वहन करेगी।

घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह इस खबर को सुनकर स्तब्ध हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top