RAJASTHAN

औरंगजेब को ‘कुशल प्रशासक’बताने वाली कुलगुरु सुनीता मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार, दो महीने से छुट्‌टी पर थीं

औरंगजेब को ‘कुशल प्रशासक’बताने वाली कुलगुरु सुनीता मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार, दो महीने से छुट्‌टी पर थीं

उदयपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा का इस्तीफा राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे़ ने स्वीकार कर लिया है। गत 12 सितम्बर को उदयपुर के गुरुनानक कॉलेज में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में औरंगजेब को कुशल प्रशासक और अकबर को महान बताने संबंधी बयान के बाद उनके खिलाफ विवाद तेज हो गया था। छात्रों, शिक्षकों और विभिन्न संगठनों के तीव्र विरोध के बीच वे करीब दो महीने से छुट्‌टी पर थीं।

राजभवन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कुलगुरु के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच उदयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

बयान के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि छात्र नेताओं ने उन्हें सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के चैंबर में छह घंटे तक रोक दिया था। राज्यभर में उनके बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और कई मंत्रियों ने भी विरोध जताया था। विवाद बढ़ने पर मिश्रा ने कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। 14 नवम्बर को उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर इस्तीफा भेजा था, जिसे अब आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता