
हैदराबाद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को मणिकोंडा इलाके में बिजली विभाग के एक अधिकारी के 18 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने 2 करोड़ रुपये नकद और कई बेशकीमती भवन और जमीन के दस्तावेज
मिले हैं। खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई चल रही है। एसीबी ने आराेपित एडीई अंबेडकर काे गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी अधिकारियों काे बिजली विभाग के मणिकोंडा में कार्यरत एक सहायक संभागीय अभियंता (एडीई) अंबेडकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिली थीं। इसी सिलसिले में एसीबी ने मंगलवार सुबह हैदराबाद के कोठागुडा में अंबेडकर के आवास सहित कई स्थानों पर छापा मारा। एसीबी ने एडीई के मणिकोंडा स्थित उनके घर, उनके रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के घरों के साथ-साथ गच्चीबावली और माधापुर हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडक और नलगोंडा ज़िलों के विभिन्न इलाकों समेत 18 जगहों पर छापेमारी की। एसीबी अधिकारी अन्य जिलों में भी बिजली विभाग के एडीई आंबेडकर की संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं।
एसीबी के अधिकारियों ने गाचीबावली में अंबेडकर के बेनामी सतीश के घर की भी तलाशी ली है। यहां अधिकारियों ने 2 करोड़ रुपये नकद बरामद
किये हैं। इसके अलावा गाचीबावली में एक महंगी इमारत होने के दस्तावेज भी मिले है । उन्हाेंने बताया कि आराेपित बिजली विभाग के एडीई अंबेडकर काे गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया किया कि अंबेडकर के पास सूर्यपेट ज़िले के पेनपहाड़ में 10 एकड कृषि भूमि और एक हज़ार गज में एक फार्महाउस है। एसीबी अधिकारियों ने इन तलाशियों में मिले कृषि भूमि के दस्तावेज़ ज़ब्त किए हैं। एसीबी के डीएसपी आनंद ने बताया कि तलाशी पूरी होने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। इस मामले में और कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
