CRIME

धौलपुर नगर परिषद में एसीबी का छापा, रिश्वत लेते पांच पकडे

धौलपुर नगर परिषद में एसीबी का छापा,रिश्वत लेते पांच पकडे

रिश्वत की 3 लाख 10 हजार की राशि बरामद, बिल के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत, नगर परिषद आयुक्त से पूछताछ जारी

धौलपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । धौलपुर नगर परिषद कार्यालय में गुरूवार को भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो ने छापामार कार्रवाई की। एसीबी की भरतपुर यूनिट द्वारा की गई कार्रवाई में धौलपुर नगर परिषद के पांच अधिकारी तथा कार्मिकों को ट्रेप किया गया है। नगर परिषद आयुक्त के नाम पर रिश्वत मांगे जाने के चलते नगर परिषद आयुक्त से भी पूछताछ की जा रही है। एसीबी की टीम ने बतौर रिश्वत ली गई 3 लाख 10 हजार रुपए की राशि भी जब्त कर ली है।

एसीबी की भरतपुर यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि एक परिवादी ने एसीबी को धौलपुर नगर परिषद में एक बिल के भुगतान के एवज में तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने के संबंध में शिकायत मिली थी। परिवादी के मुताबिक उसकी फर्म ने बीते साल धौलपुर नगर परिषद में जल निकासी का ठेका लिया था। इस ठेके के संबंध में करीब 13 लाख रुपये का भुगतान धौलपुर नगर परिषद पर बकाया था। इसमें बिल पास करने के एवज में धौलपुर नगर परिषद की एईएन प्रिया झा, कैशियर भरत शर्मा,लिपिक नीरज शर्मा,आयुक्त अशोक शर्मा तथा आयुक्त के चालक देवेन्द्र सिंह द्वारा रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद में एसीबी भरतपुर की टीम ने गुरूवार को धौलपुर नगर परिषद में छापा मारा। छापे के दौरान धौलपुर नगर परिषद की एईन द्वारा अपने एक संविदा कर्मी हरेन्द्र सिंह के जरिए 60 हजार रुपये, कैशियर भरत शर्मा द्वारा 50 हजार रुपये तथा लिपिक नीरज शर्मा एवं आयुक्त अशोक शर्मा के नाम पर बिल पास करने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत ली गई। एसीबी भरतपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि रिश्वत की 2 लाख रुपये की राशि नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा के नाम पर मांगी गई थी तथा बिल के भुगतान संबंधी काम भी उनके स्तर पर पेंडिंग था। बिल भुगतान के संबंध में आयुक्त की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए एसीबी की टीम द्वारा नगर पषिद आयुक्त अशोक शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि रिश्वम की राशि 3 लाख 10 हजार रुपये जब्त की गई है। इसमें हाईवे पर परिवादी की गाडी में बैठकर रिश्वत लेते हुए लिपिक नीरज शर्मा तथा चालक देवेन्द्र सिंह के कब्जे से 2 लाख रुपये तथा अन्य आरोपितों से एक लाख 10 हजार रुपये की राशि जब्त की गई है। एसीबी की टीम द्वारा इस संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top